आज भोले का डमरू बाजेगा सब के द्वार भजन

आज भोले का डमरू बाजेगा सब के द्वार Aaj Bhole Ka Damru Bajega Sabke Dwar Shiv Bhajan

आज भोले का डमरू बाजेगा सब के द्वार लिरिक्स Aaj Bhole Ka Damru Bajega Sabke Dwar Lyrics

मंदिर में हो रही जय जयकार
सवा कविण्टल चाँदी का शिवलिंग बना है पहली बार
आज भोले का डमरू बाजेगा सब के द्वार

शिव और शक्ति वास करे बरेली की नाथ नगरी में
यहाँ भारत के साधू संत है आते बरेली की नाथ नगरी में
यहाँ अलखनाथ वो पेशवर नाथ की हो रही जय जय कार
आज भोले का डमरू बाजेगा सब के द्वार

नाथो की नाथ नगरी में डमरू भाजे डम डम
भोले तेरे भक्त है आते कहते जाते बम बम
कावड़िये मस्ती में नाचे भोले के दरबार
आज भोले का डमरू बाजेगा सब के द्वार

जब से वसि है दिल में मेरे भोले की तस्वीर रे
मेरी हो गई बल्ले बल्ले बदली है तकदीर रे
बिन मांगे भोले बाबा ने भर डाले भंडार
आज भोले का डमरू 
 
यह भजन भगवान शिव की महिमा और उनकी कृपा का गूंजता हुआ स्वर है। इसमें बरेली की नाथ नगरी को विशेष रूप से चित्रित किया गया है, जहाँ शिव और शक्ति का वास है। यहाँ पर हर जगह शिव की जय जयकार हो रही है और उनके भक्तों के बीच एक अद्भुत उल्लास है। भजन में बरेली के नाथों की नगरी में शिव के डमरू की आवाज गूंजती है, जो सभी के द्वार तक पहुँचता है। कावड़िये मस्ती में नाचते हुए भोले के दरबार में पहुँचते हैं, और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।


बाजेगा सब के द्वार 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें