मेरे सिर पर रख दो भोले, अपने ये दोनों हाथ, देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ।
देने वाले श्याम शिवदानी तो, अन्न धन दौलत क्या मांगे, महादेव से मांगे तो फिर, नाम और इज्ज़त क्या मांगे, मेरे जीवन में तू कर दे, मेरे जीवन में तू कर दे,
अब कृपा की बरसात, देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ।
भोले तेरे चरणों की धूलि, धन दौलत से महंगी है, एक नज़र कृपा की बाबा, नाम इज्ज़त से महंगी है, मेरे दिल की तम्मना यही है, मेरे दिल की तम्मना यही है, करूँ सेवा तेरी दिन रात, देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ।
Ravi Raj Bhajan Lyrics Hindi,Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
झुलस रहें है गम की धुप में, प्यार की छाया कर दे तू, बिन माझी के नाव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू, मेरा रस्ता रौशन कर दे, मेरा रस्ता रौशन कर दे, छायी अंधियारी रात, देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ।
कहती है दुनिया, शरणागत को, अपने गले लगाते हो, ऐसा हमने क्या माँगा जो,
देने में घबराते हो, चाहे जैसे रखो त्रिपुरारी, चाहे जैसे रखो त्रिपुरारी, बस होती रहे मुलाक़ात, देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ।
मेरे सिर पर रख दो भोले, अपने ये दोनों हाथ, देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ।
देना हो तो दीजिये जन्म जन्म का साथ ( मेरे सिर पर रख दो भोले अपने ये दोनों हाथ) - RAVI RAJ
Album - Ishwar Satya Hai Singer - Ravi Raj Song - Mere Sar Pe Rakh Do Bhole Lyrics - Traditional Music Director - Lovely Sharma Company\Label :- Bhakti Ganga