अच्छा भी बहुत है हमें प्यारा भी बहुत है लिरिक्स Achcha Bhi Bahut Hai Bhajan Lyrics
मिला नहीं वो कभी,
सामने आया भी नहीं,
फिर भी गहरा वो,
मेरे दिल पे असर रखता है,
जब झुका देता हूं मैं,
सर उनके सदके में,
वो भी आहिस्ता आहिस्ता,
मेरे कांधे पे सर रखता है।
अच्छा भी बहुत है,
हमें प्यारा भी बहुत है,
एक तेरी दुआओं का,
सहारा भी बहुत है।
किसको जीने की,
तमन्ना है उम्र भर मोहन,
दो पल जो तेरे साथ,
गुजारा ही बहुत है।
तुम्हारी नजर का इशारा मिले,
जमाने की मैं हर कसम तोड़ दूं,
तुम्हारे सिवा है सहारा कोई,
अभी इस घडी ये वहम तोड़ दूं,
जो रस्ता तेरे दर को जाता नहीं,
बढे भूल कर जो कदम मोड़ लूं,
मगर इतने पर भी ना तुम दो सदा,
पटक तेरे दर पे सर फोड़ दूं,
मुझे आपके चहरे का,
नजारा ही बहुत है,
एक तेरी दुआओं का,
सहारा भी बहुत है।
ये और बात है के,
घर मेरा कुछ छोटा है,
तेरे रहने के खातिर,
दिल हमारा ही बहुत है,
अच्छा भी बहुत है,
हमें प्यारा भी बहुत है,
एक तेरी दुआओं का,
सहारा भी बहुत है।
अच्छा भी बहुत है हमें प्यारा भी | Achcha Bhi Bahut Hai | Sheetal Pandey | Bageshwar Dham Hit Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Pyara Bhi Bahut Hai
Singer: Sheetal Pandey
Music: Shashikant Choubey
Lyricist: Aaditya Modi
Category: Hindi Devotional Bhajan
Singer: Sheetal Pandey
Music: Shashikant Choubey
Lyricist: Aaditya Modi
Category: Hindi Devotional Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं