भोले बाबा तो बड़े दानी हैं भजन

भोले बाबा तो बड़े दानी हैं

भोले बाबा तो बड़े दानी हैं Bhole Baba To Bade Dani Hain Teeno Lokon Ke Swami Hain Lyrics

भोले बाबा तो बड़े दानी है तीनो लोको के ये स्वामी है
जब डमरू बजाये सारे जग को नचाये

दुष्ट दानव तो भाग जाए डर के मारे
चलो भोले नाथ के द्वारे मिटेगे कष्ट हमारे

दसो दिशाओ में है मेरे बाबा का जय कारा
भक्तो का बेडा पार हो जाये साँचा है ये द्वारा

चालो ये भईया चालो चालो ये भेहणा के नागरी
कष्ट कटे है यहाँ खुशियां बांटे है बाबा के नगरी

बोलो बम बम मिट जाये सारे गम
जय कारा लगाए आओ मिल के सारे
चलो भोले नाथ के द्वारे मिटे गे कष्ट हमारे

धरती अम्बर धरती समंदर महिमा इन की गावे
जो नित ध्यावे महादेव को सच्चा सुख वो पावे

सबकी सुने है सब के कष्ट हरे है पल में देवो के देव
इन के सारे है वेद और गोपाल सुनो हे महादेव

करो दिल से पुकार हो जाये बेडा पार
पूजा कुंती पे बन जाओ इनके प्यारे
चलो भोले नाथ के द्वारे मिटे गे कष्ट हमारे
 
 
2019 Bol Bam 4K! Video! भोले ! Singer-Ved Prakash Shukla,Pooja Mishra
Next Post Previous Post