बैल की सवारी करे डमरू बजाये
जग के ताप हरे सुख बरसाये
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये
रचना रचा के आप खेले रे खिलाड़ी
कहीं पे बना वो राजा कहीं पे भिखारी
रोने लगा हार के वो जीत के हंसाये
जग के ताप हरे सुख बरसाये
बाघम्बर लपेटे वो पहने नागमाला
हाथों में त्रिशूल धरे नाम भोलाभाला
दीनों पे दयाल होके लक्ष्मी लुटाए
जग के ताप हरे सुख बरसाये
स्वर्ग से उतारी गंगा जटा में समाई
भगतों को तारने धरती पे आई
भाल नेत्र ज्वाला से वो पापों को जलाये
जग के ताप हरे सुख बरसाए
महादेव महादानी जग रखवाला
शरण में आये को कर दे निहाला
उसकी लीला कौन जाने उसके सिवाय
जग के ताप हरे सुख बरसाए
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
जग के ताप हरे सुख बरसाये
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये
रचना रचा के आप खेले रे खिलाड़ी
कहीं पे बना वो राजा कहीं पे भिखारी
रोने लगा हार के वो जीत के हंसाये
जग के ताप हरे सुख बरसाये
बाघम्बर लपेटे वो पहने नागमाला
हाथों में त्रिशूल धरे नाम भोलाभाला
दीनों पे दयाल होके लक्ष्मी लुटाए
जग के ताप हरे सुख बरसाये
स्वर्ग से उतारी गंगा जटा में समाई
भगतों को तारने धरती पे आई
भाल नेत्र ज्वाला से वो पापों को जलाये
जग के ताप हरे सुख बरसाए
महादेव महादानी जग रखवाला
शरण में आये को कर दे निहाला
उसकी लीला कौन जाने उसके सिवाय
जग के ताप हरे सुख बरसाए
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- महामृत्युंजय मंत्र में छिपा है हर समस्या का समाधान | Mahamrityunjay Mantra| Tripty Shakya
- आज सोमवार है महादेव का वार है Aaj Somvar Hai Mahadev Ka Var Hai
- प्रेम से जपोगे तो मिटेगे सारे ग़म - बम भोले बम भोले बम बम बम Prem Se Japoge To Mitenge Sare Gum
- गौरा जी ब्याहने आये हैं शिवजी दूल्हा बन के Gora Ji Byahne Aaye Hai Shiv Ji Dula Ban Ke
- भोले चेला बना ले ने Bhole Chela Bana Le Ne
- सुन भोले दिल्ली शहर की करवा दे सैर Sun Bhole Dilli Shahar Ki Karva De Sair
Author - Saroj Jangir
मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरी, पंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |