चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुःख कटेंगे

चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

 
चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुःख कटेंगे तुम्हारे सोंगChalo Bhole Baba Ke Dware Sab Dukh Katenge Tumhare Lyrics

चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा

चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चढ़ा एक शिकारी
देखो बेल वृक्ष पर
करने को वो शिकार

शिव चौदस की
पावन वह रात थी
अनजाने में हुआ,
प्रहर पूजा संस्कार
हुए बाबा प्रकट,
बोले मांगो वरदान
बोले मांगो वरदान

दर्शन कर शिकारी को,
हो आया वैराग्य ज्ञान

हो आया वैराग्य ज्ञान
करबद्ध कर वो बोला

हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम

हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम

करबद्ध कर वह बोला
दो मुझे भक्ति वरदान
दो मुझे भक्ति वरदान

बने बाबा उसके सहारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख काटेंगे तुम्हारे

चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख काटेंगे तुम्हारे

भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा

चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे 


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post