कंचन वाली काया सैलानी मैं तो पावना भजन

कंचन वाली काया सैलानी मैं तो पावना भजन


कंचन वाली काया,
सैलानी मैं तो पावना,
एक दिन जावला,
पाछा कोणी आवला।

बोलो बोलो अमृत वाणी,
इन मुखड़ा सूं,
फूल वाली परिमल सी ओढ़ा,
अमर पद पावला,
कंचन वाली काया,
सैलानी मैं तो पावना,
एक दिन जावला,
फेर नहीं आवला।

लेनो वेतो ले लो रे,
लावो इन हाथा सूं,
कर लो भलाई वाला काम,
जगत जस पावला,
कंचन वाली काया,
सैलानी मैं तो पावना,
एक दिन जावला,
फेर नहीं आवला।

मिलनो वेतो मिल लो रे,
जगत का मिनखा सूं,
मेलो और बिछड़ियो जाए,
पछे पछतावा ला,
कंचन वाली काया,
सैलानी मैं तो पावना,
एक दिन जावला,
फेर नहीं आवला।

गाना वेतो गा लो रे,
गुरुजी वाला गीत ला,
भैरव भज मन रा,
अमर हो जावला,
कंचन वाली काया,
सैलानी मैं तो पावना,
एक दिन जावला,
फेर नहीं आवला।


Moinuddin Manchala Live - Kanchan Wali Kaya Re | Vallabh Nagar Live | FULL Video | Rajasthani Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
⇨Song : Kanchan Wali Kaya Re
⇨Album : Vallabh Nagar Live
⇨Singer : Moinuddin Manchala
⇨Music : New Rajasthani Musical Group
⇨Music Label : Baba NRG Music & Films Studio
⇨Category : Devotional
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post