अब ना छुपाऊंगी सबको बताऊंगी भजन

अब ना छुपाऊंगी सबको बताऊंगी भजन

अब ना छुपाऊंगी सबको बताऊंगी भजन

अब ना छुपाऊंगी,
सबको बताऊंगी,
राधा रमण मेरा यार…
ओए मेरा दिल तेरा आशिक,
ओ बाँके बिहारी मेरा यार…
ओए मेरा दिल तेरा आशिक।।
इशारों में कहेंगे,
ना पुकारों में कहेंगे,
हमने तुझे चाहा है,
ये हज़ारों में कहेंगे।।

अब ना छुपाऊंगी,
सबको बताऊंगी,
तुझको कसम से मैं,
अपना बनाऊंगी,
तू है सनम मेरा प्यार…
ओए मेरा दिल तेरा आशिक,
मैंने छुपाया कई बार…
ओए मेरा दिल तेरा आशिक।।

तेरे सिवा कोई दूसरा नहीं मेरा,
छोड़ूँ नहीं कसके पकड़ा ये दामन तेरा,
तू ही मक्का तू ही काशी, तू ही मदीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।
किसी के कान में हीरा,
किसी के नाक में हीरा,
हमें हीरों से मतलब क्या,
हमारा श्याम है हीरा।।

तेरी नज़रों से ही मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रों से ही मुझे जाम पीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।



अब न छुपाऊंगी सबको बताऊंगी राधारमण मेरा यार हाय मेरा दिल | Poonam didi | Bihari ji Bhajan | Bansuri

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
☛ Video Name: अब न छुपाऊंगी सबको बताऊंगी राधारमण मेरा यार 
☛ Singer Name: बृज रस अनुरागी पूनम दीदी (Sadhvi Purnima Ji)
© Copyright: (बाँसुरी)
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post