जब तक सांसे रहेगी खाटू आऊंगा श्याम भजन

जब तक सांसे रहेगी खाटू आऊंगा श्याम भजन

जब तक साँसें रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम।

मेरी ज़िंदगी के हर पल में,
तेरी याद छुपी होती है,
मेरे घर के आँगन में,
बाबा तेरी तस्वीर लगी होती है।।

जब तक साँसें रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा, मैं हूँ तेरा, ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा, मैं हूँ तेरा, ओ मेरे श्याम।।

तुझसे यारी है मेरी बड़ी,
तू ही बुलाता है हर पल घड़ी,
तेरी यारी है सबसे खरी,
मेरी झोली है तूने भरी,
जब तक साँसें रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा, मैं हूँ तेरा, ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा, मैं हूँ तेरा, ओ मेरे श्याम।।

मेरे दिल की तमन्ना बड़ी,
जब घुमाए तू मोरछड़ी,
मेरी दुआएँ दर पे खड़ी,
मिल ही जाए तू मुझको कहीं,
जब तक साँसें रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा, मैं हूँ तेरा, ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा, मैं हूँ तेरा, ओ मेरे श्याम।।

सपने में तू दर्शन दिखाए,
जब निंदिया नहीं आए मुझे,
सपना भी तो उस पल आए,
जब तू गले से लगाए मुझे,
जब तक साँसें रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा, मैं हूँ तेरा, ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा, मैं हूँ तेरा, ओ मेरे श्याम।।

जब तक साँसें रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा, मैं हूँ तेरा, ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा, मैं हूँ तेरा, ओ मेरे श्याम।।


जब तक साँसें रहेगी खाटू आऊंगा श्याम | Jab Tak Saansein Rahegi Khatu Aaunga | Bhajan by Vini Devda

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post