मिल गया जबसे तेरा ये दर सांवरे भजन
मिल गया जबसे तेरा ये दर सांवरे भजन
श्याम कृपा से जग में बंदे,
सब कुछ ही तू पाएगा,
जब भी पुकारो श्याम प्रभु को,
वो लीले चढ़कर आएगा।।
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे,
फिर हुआ ना कभी,
दरबदर सांवरे,
रख दिया तेरी चौखट पे जब से ये सर,
मिट गई सारी, चिंता~फिकर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।
सारी दुनिया की खुशियां,
तुम्हीं से मिली,
खिल गई मन की,
मुरझाई हर एक कली,
भोर जीवन की इतनी सुहानी लगे,
देख ली जब से,
खाटू की हर एक गली,
अब ना भाते नज़ारे,
जगत के मुझे,
मिल गई जब से,
तुमसे नज़र सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।
क्या लिखूंगा मैं बाबा,
तुम्हारे लिए,
आपकी ही लिखी,
एक लिखावट हूँ मैं,
मेरा मुझमें नहीं,
और कुछ भी प्रभु,
तू है सब कुछ,
तुम्हारी सजावट हूँ मैं,
ज़िंदगी के ये ग़म,
हो गए सब ख़त्म,
हो रहा है सुख में,
बसर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।
गर्व से सारी दुनिया में,
कहता हूँ मैं,
मेरी पहचान ‘साहिल’,
मेरा श्याम है,
प्रीत की डोर ‘पन्ना’,
जुड़ी श्याम से,
अब ना रुकता कोई भी,
मेरा काम है,
मेरे विश्वास को,
इतना पक्का किया,
फिरता हूँ मैं जगत में,
निडर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे,
फिर हुआ ना कभी,
दरबदर सांवरे,
रख दिया तेरी चौखट पे जब से ये सर,
मिट गई सारी, चिंता~फिकर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।
सब कुछ ही तू पाएगा,
जब भी पुकारो श्याम प्रभु को,
वो लीले चढ़कर आएगा।।
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे,
फिर हुआ ना कभी,
दरबदर सांवरे,
रख दिया तेरी चौखट पे जब से ये सर,
मिट गई सारी, चिंता~फिकर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।
सारी दुनिया की खुशियां,
तुम्हीं से मिली,
खिल गई मन की,
मुरझाई हर एक कली,
भोर जीवन की इतनी सुहानी लगे,
देख ली जब से,
खाटू की हर एक गली,
अब ना भाते नज़ारे,
जगत के मुझे,
मिल गई जब से,
तुमसे नज़र सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।
क्या लिखूंगा मैं बाबा,
तुम्हारे लिए,
आपकी ही लिखी,
एक लिखावट हूँ मैं,
मेरा मुझमें नहीं,
और कुछ भी प्रभु,
तू है सब कुछ,
तुम्हारी सजावट हूँ मैं,
ज़िंदगी के ये ग़म,
हो गए सब ख़त्म,
हो रहा है सुख में,
बसर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।
गर्व से सारी दुनिया में,
कहता हूँ मैं,
मेरी पहचान ‘साहिल’,
मेरा श्याम है,
प्रीत की डोर ‘पन्ना’,
जुड़ी श्याम से,
अब ना रुकता कोई भी,
मेरा काम है,
मेरे विश्वास को,
इतना पक्का किया,
फिरता हूँ मैं जगत में,
निडर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे,
फिर हुआ ना कभी,
दरबदर सांवरे,
रख दिया तेरी चौखट पे जब से ये सर,
मिट गई सारी, चिंता~फिकर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।
Tera Darr Sanware || Panna Gill || तेरा दर साँवरे || Latest Shyam Baba Bhajan 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
