महादेव शंकर हैं जग से निराले

महादेव शंकर हैं जग से निराले

 
महादेव शंकर हैं जग से निराले Mahadev Shankar Jag Se Nirale Lyrics Shiv Bhajan Lyrics

जग से निराले
बड़े सीधे साधे
बड़े भोले भाले
मेरे मन के मंदिर मे
रहते हैं शिवजी
ये मेरे नयन हैं
उन्हीं के शिवालय
बना लो इन्हे
अपने जीवन की आशा
सदा दूर तुमसे
रहेगी निराशा
बिना मांगे वरदान
तुमको मिलेगा
समझते हैं वो तो हर
एक मन की भाषा
वो उनके हैं जो
उनको अपना बना लें
महादेव शंकर हैं
जग से निराले
जिधर देखो शिव की है
महिमा निराली
ये दाता हैं और
सारी दुनिया सवाली
जो इस द्धार पे अपना
विश्वाश करले
तो पलभर में भर जाएगी
झोली खाली
उन्हीं के अँधेरे
उन्हीं के उजाले
महादेव शंकर हैं
जग से निराले
बड़े सीधे साधे
बड़े भोले भाले
बड़े सीधे साधे
बड़े भोले भाले 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post