मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी
अपने भोले की जोगन बनूँगी
मैं तो पहनूंगी जोगन का चोला
वो हैं पारस महादेव भोला
चरण छूकर मैं कुंदन बनूंगी
अपने भोले की जोगन बनूँगी
नहीं मिलते हैं अनुरागियों को
शिव तो मिलते हैं बैरागियों को
मैं भी शिव की बैरागन बनूँगी
अपने भोले की जोगन बनूँगी
करके जी जान से शिव की भक्ति
शिव से मांगूंगी नारी की मुक्ति
नारी जाती का दर्पण बनूँगी
अपने भोले की जोगन बनूंगी
मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी mai to shiv ki pujaran banungiSong: Main To Shiv Ki Poojaran Banoongi
Title: Shiv Mahima
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Arun Paudwal
Lyricist: Mahendra Dehivi
Music Label: T-Series आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं