शान से कहते हम तो दादी वाले है भजन

शान से कहते हम तो दादी वाले है भजन

(मुखड़ा)
शान से कहते हम तो दादी वाले हैं,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।
हम तो तेरे आँचल में माँ पलते हैं,
हर घड़ी माँ अब तू ही हमें संभाले है।
शान से कहते हम तो दादी वाले हैं,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।।

(अंतरा)
छोड़ दी हमने फिक्र संसार की सभी,
सौंप दी हाथों में माँ के डोर जीवन की।
ममता की छाँव में माँ हमें पाले है,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।
शान से कहते हम तो दादी वाले हैं,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।।

हम तो सबके सामने ऐलान करते हैं,
हम तो झुंझणवाली के चरणों में रहते हैं।
दादी के पथ पर हम चलने वाले हैं,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।
शान से कहते हम तो दादी वाले हैं,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।।

क्यों ना हो विश्वास हमको दादी पे भला,
‘सोनू’ जो कुछ भी मिला दरबार से मिला।
भक्तों की माँ बात कभी ना टाले है,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।
शान से कहते हम तो दादी वाले हैं,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
शान से कहते हम तो दादी वाले हैं,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।
हम तो तेरे आँचल में माँ पलते हैं,
हर घड़ी माँ अब तू ही हमें संभाले है।
शान से कहते हम तो दादी वाले हैं,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।।
 


Shaan Se Kahte Hum To Dadiwale Hain // RaniSati Bhajan By Saurabh Madhukar
Next Post Previous Post