ओम नमः शिवाय बोलो भजन

ओम नमः शिवाय बोलो

 
ओम नमः शिवाय बोलो लिरिक्स Om Namah Shivay Bolo Om Namah Shivay Lyrics Shiv Bhajan Lyrics

ओम नमः शिवाय बोलो
ओम नमः शिवाय
शिवसम्भू का महामंत्र है
मुक्ति का उपाय

ओम नमः शिवाय बोलो
ओम नमः शिवाय

जब जब डोले जीवन नैय्या
शिव की महिमा गाओ

सारे जग के हैं वो रचैया
शिव की शरण में आओ
संकट आये कष्ट रुलाये
जब जब जी घबराये

ओम नमः शिवाय बोलो
ओम नमः शिवाय

आधा चंदा माथे सोहे
गल सर्पों की माला है

तेजधारी के तेज से पाए
सारा जग उजियारा है

डम डम डमरू बोले शिव
का सातों सुर दोहराये

ओम नमः शिवाय बोलो
ओम नमः शिवाय
सबसे न्यारे सबसे प्यारे
बाबा भोले भाले हैं

भांग धतूरे की मस्ती में
रहते मस्त निराले हैं

बम बम भोले कहते जाओ
जो दम आये जाए

ओम नमः शिवाय बोलो
ओम नमः शिवाय

विपदा छाई राम पे भारी
शिव शक्ति का जाप किया

बजरंगी की शक्ति बनकर
राम का शिव ने साथ दिया

रामेश्वर की पूजा करके
राम यही फरमाएं

ओम नमः शिवाय बोलो
ओम नमः शिवाय 
 
 
 
Bolo Om Namah Shivay Shiv Bhajan By Narendra Chanchal [Video Song] I Bolo Om Namah Shivay

Next Post Previous Post