प्रभु जी दया करो । मन मे आन बसो ॥ प्रभु जी दया करो । मन मे आन बसो ॥ तुम बिना, लागे सूना ।
खाली घट मे प्रेम भरो ॥ प्रभु जी दया करो, मन मे आन बसो ॥ तंत्र मन्त्र पूजा नहीं जानू । मै तो केवल तुम को ही मानू ॥ प्रभु जी दया करो । मन मे आन बसो ॥ सारे जग मे ढूंढा तुम को ।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
अब तो आकर बाह धरो ॥ प्रभु जी दया करो । मन मे आन बसो ॥ प्रभु जी दया करो । मन मे आन बसो ॥ खाली घट में प्रेम भरो
प्रभु जी दया करो ।
मन मे आन बसो ॥ प्रभु जी दया करो । मन मे आन बसो ॥
प्रभुजी दया करो | Prabhu ji Daya Karo | Anandmurti Gurumaa
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।