आओ भोले भंडारी देखू कब से भजन

आओ भोले भंडारी देखू कब से राह तेरी भजन

 
आओ भोले भंडारी देखू कब से राहा तेरी भजन लिरिक्स Aao Bhole Bhandari Bhajan Lyrics

बगड़ बम बम बम बगड़ बम बम बम बोल बम
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
आओ भोले भंडारी देखू कब से राहा तेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

देखा मैंने जब से बाबा तुम्हारा मुखड़ा
उस दिन से दिल हमारा रहता है उखड़ा,
तेरी गहरी आँखो में डूबने चाहा मेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी
बोलो बम बोलो बम बोलो बम बोलो बम
अर्जी पे गौर करना अवगुण भुलाकर सारे
मै हूँ तुम्हारा बेटा तुम जगत पिता हमारे,
पिता जी के नाते से करो परवाह मेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी
नंदी पे चढ़ कर आओ महादेव डमरू धारी
पलके बिछा के तेरा स्वागत करे अनाड़ी
हर्ष तेरा दीवाना मांगे है पन्हा तेरी
आओ भोले भंडारी देखू कब से राहा
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी,
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

देखा मैंने जब से बाबा तुम्हारा मुखड़ा
उस दिन से दिल हमारा रहता है उखड़ा,
तेरी गहरी आँखो में डूबने चाहा मेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी
बोलो बम बोलो बम बोलो बम बोलो बम
अर्जी पे गौर करना अवगुण भुलाकर सारे
मै हूँ तुम्हारा बेटा तुम जगत पिता हमारे,
पिता जी के नाते से करो परवाह मेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी
नंदी पे चढ़ कर आओ महादेव डमरू धारी
पलके बिछा के तेरा स्वागत करे अनाड़ी
हर्ष तेरा दीवाना मांगे है पन्हा तेरी
आओ भोले भंडारी देखू कब से राहा तेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी,
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

देखा मैंने जब से बाबा तुम्हारा मुखड़ा
उस दिन से दिल हमारा रहता है उखड़ा,
तेरी गहरी आँखो में डूबने चाहा मेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी
बोलो बम बोलो बम बोलो बम बोलो बम
अर्जी पे गौर करना अवगुण भुलाकर सारे
मै हूँ तुम्हारा बेटा तुम जगत पिता हमारे,
पिता जी के नाते से करो परवाह मेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी
नंदी पे चढ़ कर आओ महादेव डमरू धारी
पलके बिछा के तेरा स्वागत करे अनाड़ी
हर्ष तेरा दीवाना मांगे है पन्हा तेरी
आओ भोले भंडारी देखू कब से राहा तेरी
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी,
 

 
नववर्ष का प्रथम शुभ सोमवार Aao Bhole Bhandari आओ भोले भण्डारी Shiv Bhajan Harshit Malik
 
 
भगवान शिव, जिन्हें भोलेनाथ के नाम से भी पुकारा जाता है, की भक्ति और उनके प्रति अनंत श्रद्धा का चित्रण है। शिव जी, जो "भोले भंडारी" के रूप में जाने जाते हैं, साधकों के दिलों में विशेष स्थान रखते हैं। उनकी सरलता और कृपा के कारण वे सबकी मदद करते हैं, बिना किसी भेदभाव के। इस भजन में, साधक अपने मन की गहरी भावनाओं को व्यक्त करता है, जो शिव जी की महिमा को समझने और उनके पास पहुंचने की तीव्र इच्छा से भरी हुई हैं।
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post