कल्याणकारी देवता शंकर तेरा अरजन

कल्याणकारी देवता शंकर तेरा अरजन करे भजन


कल्याणकारी देवता, शंकर तेरा अरजन करे,
संतापहारी देवता, शंकर तेरा वंदन करे,
कल्याणकारी देवता, शंकर तेरा अरजन करे।

आराधना मन से करे, बैठे हैं तेरे ध्यान में,
मन में ज्योति जगाई, शक्ति जागे ज्ञान में,
हे आत्मधारी देव, शंकर तेरा सुमिरन करे।
कल्याणकारी देवता, शंकर तेरा अरजन करे।

देवों में महादेव तुम, हो शक्ति के भंडार,
तुम हो सृष्टि के रचैया, तुम ही पालनहार,
संहारकारी देवता, सब तुझको अर्पण करे।
कल्याणकारी देवता, शंकर तेरा अरजन करे।

मुक्ति-भक्ति के हो दाता, ज्ञान हमको दीजिए,
लो शरण में अब विधाता, कृपा दृष्टि कीजिए,
हे निर्विकारी देव, सब मिल तेरा दर्शन करे।
कल्याणकारी देवता, शंकर तेरा अरजन करे।


कल्याणकारी देवता Kalyankari Devta I HARI OM SHARAN I NANDINI SHARMA I Shiv Bhajan I Full Audio Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Shiv Bhajan: Prem Se Tu Gaa Le
Singer: Hari Om Sharan, Nandini Sharan
Music Director: Ved Sethi
Lyricist: Hari Om Sharan
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post