सुबह सुबह ले शिव का नाम
कर ले बन्दे यह शुभ काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
खुद को राख लपेटे फिरते,
औरों को देते धन धाम
देवो के हित विष पी डाला,
नीलकंठ को कोटि प्रणाम
सुबह सुबह ले शिव.
शिव के चरणों में मिलते है,
सारी तीरथ चारो धाम
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में परिणाम
सुबह सुबह ले शिव
शिव के रहते कैसी चिंता,
साथ रहे प्रभु आठों याम ।
शिव को भजले सुख पायेगा,
मन को आएगा आराम
सुबह सुबह ले शिव
ॐ नमः शिवाय
सुबह सुबह ले शिव का नाम
कर ले बन्दे यह शुभ काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
Subah Subah Le Shiv Ka Naam By Gulshan Kumar, Hariharan [Full Song] - Shiv Mahima
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|