बिगड़ी किस्मत को बना दे ऐसा मेरा श्याम

बिगड़ी किस्मत को बना दे ऐसा मेरा श्याम है

 
बिगड़ी किस्मत को बना दे ऐसा मेरा श्याम है लिरिक्स Bigadi Kismat Ko Bana De Lyrics

बिगड़ी किस्मत को बना दे
ऐसा मेरा श्याम है
बिगड़ी किस्मत को बना दे
ऐसा मेरा श्याम है
रोते को पल में हँसा दे
ऐसा मेरा श्याम है

किस पर कब हो जाये ये खुश
जानता ये कोई नहीं
फूल पतझड़ में खिला दे
ऐसा मेरा श्याम है
रोते को पल में हँसा दे
ऐसा मेरा श्याम है

रास्ता मुश्किल हो फिर भी
गिरने देता ना कभी
राहो पर चलना सीखा दे
ऐसा मेरा श्याम है
रोते को पल में हँसा दे
ऐसा मेरा श्याम है

अपनों से जो मिलता जो कुंदन
घाव इस संसार में
घाव पर मरहम लगा दे
ऐसा मेरा श्याम है
रोते को पल में हँसा दे
ऐसा मेरा श्याम है
बिगड़ी किस्मत को बना दे
ऐसा मेरा श्याम है
 

एकादशी स्पेशल !! ऐसा मेरा श्याम है ' 2019 Popular Shyam Bhajan ' { Aisa Mera Shyam Hai }
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post