आओ तुम्हे कथा सुनाऊ शंकर भोले दानी की असुरों को भी जो वर देते ऐसे शिव वरदानी की
गौरा के लिए सोने की लंका थी बनवायी शिव ने बनवायी रावण ने वरदान में मांगी अपनी झोली फैलाई दे दी उसे सोने की लंका बात रखी अभिमानी की असुरों को भी जो वर देते आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ असुरों को भी जो वर देते ऐसे शिव वरदानी की
भस्मासुर ने ब्रह्मा जी और विष्णु जी का तप था किया मन चाहा वरदान ना पाया शिव भोले को याद किया घोर तपस्या करने लगा करी कोशिश शिव को मनाने की असुरों को भी जो वर देते ऐसे शिव महादानी की आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ असुरों को भी जो वर देते ऐसे शिव वरदानी की
शिव से भस्मासुर बोला भगवान् मुझे वर मिल जाय जिस के सर पर हाथ रखु तत्काल भष्म वो हो जाए मन चाहा वर तुम्हे मिले कुछ बात नहीं घबराने की असुरों को भी जो वर देते ऐसे शिव महादानी की आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ असुरों को भी जो वर देते ऐसे शिव वरदानी की
वर के सच को में जानू मन में विचार ये उसके जागा शिव शंकर को भस्म करू शिव के पीछे फिर वो भागा विष्णु लोक में शिव आये कुछ युक्ति करो बचाने की असुरों को भी जो वर देते ऐसे शिव महादानी की आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ असुरों को भी जो वर देते ऐसे शिव वरदानी की
मोहिनी रूप बना विष्णु ने भष्मासुर को ललचाया जैसे वो खुद नाची वैसे भस्मासुर को नचवाया अपने सर पर हाथ रखा करी युक्ति उसे मरवाने की असुरों को भी जो वर देते ऐसे शिव महादानी की आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ असुरों को भी जो वर देते ऐसे शिव वरदानी की
सोमवार सुबह शिव भोलेनाथ का वरदानी भजन||आओ तुम्हे कथा सुनाऊ भोले शिव वरदानी की|| Shiv Katha Bhajan
Song : Shiv Katha Bhajan
Album : Sawan Shiv Bhajan
Singer : Rakesh Kala
Lyrics : Chandan Tilak
Music : Lovely Sharma
Label : Brijwani Cassettes