आओ तुम्हे कथा सुनाऊ
शंकर भोले दानी की
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव वरदानी की
गौरा के लिए सोने की लंका
थी बनवायी शिव ने बनवायी
रावण ने वरदान में मांगी
अपनी झोली फैलाई
दे दी उसे सोने की लंका
बात रखी अभिमानी की
असुरों को भी जो वर देते
आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव वरदानी की
भस्मासुर ने ब्रह्मा जी
और विष्णु जी का तप था किया
मन चाहा वरदान ना पाया
शिव भोले को याद किया
घोर तपस्या करने लगा
करी कोशिश शिव को मनाने की
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव महादानी की
आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव वरदानी की
शिव से भस्मासुर बोला
भगवान् मुझे वर मिल जाय
जिस के सर पर हाथ रखु
तत्काल भष्म वो हो जाए
मन चाहा वर तुम्हे मिले
कुछ बात नहीं घबराने की
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव महादानी की
आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव वरदानी की
वर के सच को में जानू
मन में विचार ये उसके जागा
शिव शंकर को भस्म करू
शिव के पीछे फिर वो भागा
विष्णु लोक में शिव आये
कुछ युक्ति करो बचाने की
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव महादानी की
आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव वरदानी की
मोहिनी रूप बना विष्णु ने
भष्मासुर को ललचाया
जैसे वो खुद नाची
वैसे भस्मासुर को नचवाया
अपने सर पर हाथ रखा
करी युक्ति उसे मरवाने की
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव महादानी की
आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव वरदानी की
शंकर भोले दानी की
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव वरदानी की
गौरा के लिए सोने की लंका
थी बनवायी शिव ने बनवायी
रावण ने वरदान में मांगी
अपनी झोली फैलाई
दे दी उसे सोने की लंका
बात रखी अभिमानी की
असुरों को भी जो वर देते
आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव वरदानी की
भस्मासुर ने ब्रह्मा जी
और विष्णु जी का तप था किया
मन चाहा वरदान ना पाया
शिव भोले को याद किया
घोर तपस्या करने लगा
करी कोशिश शिव को मनाने की
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव महादानी की
आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव वरदानी की
शिव से भस्मासुर बोला
भगवान् मुझे वर मिल जाय
जिस के सर पर हाथ रखु
तत्काल भष्म वो हो जाए
मन चाहा वर तुम्हे मिले
कुछ बात नहीं घबराने की
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव महादानी की
आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव वरदानी की
वर के सच को में जानू
मन में विचार ये उसके जागा
शिव शंकर को भस्म करू
शिव के पीछे फिर वो भागा
विष्णु लोक में शिव आये
कुछ युक्ति करो बचाने की
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव महादानी की
आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव वरदानी की
मोहिनी रूप बना विष्णु ने
भष्मासुर को ललचाया
जैसे वो खुद नाची
वैसे भस्मासुर को नचवाया
अपने सर पर हाथ रखा
करी युक्ति उसे मरवाने की
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव महादानी की
आओ तुम्हे में कथा सुनाऊ
असुरों को भी जो वर देते
ऐसे शिव वरदानी की
सोमवार सुबह शिव भोलेनाथ का वरदानी भजन||आओ तुम्हे कथा सुनाऊ भोले शिव वरदानी की|| Shiv Katha Bhajan
Song : Shiv Katha Bhajan
Album : Sawan Shiv Bhajan
Singer : Rakesh Kala
Lyrics : Chandan Tilak
Music : Lovely Sharma
Label : Brijwani Cassettes
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Song : Shiv Katha Bhajan
Album : Sawan Shiv Bhajan
Singer : Rakesh Kala
Lyrics : Chandan Tilak
Music : Lovely Sharma
Label : Brijwani Cassettes
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- शिव शिव शम्भो लिरिक्स Shiv Shiv Shambho Mahadev Shambho Lyrics
- रे मन शिव का सुमिरण कर लिरिक्स Re Man Shiv Ka Sumiran Kar Lyrics
- योगेश्वराय महादेवाय त्रयम्काय त्रिपुरान्तकाय लिरिक्स Yogeshweshvaraya Mahadevaya Trayambakaya Lyrics
- ओम नमः शिवाय बोलो लिरिक्स Om Namah Shivay Bolo Om Namah Shivay Lyrics Shiv Bhajan Lyrics
- बैल की सवारी करे डमरू बजाये लिरिक्स Bail Ki Sawari Kare Damru Bajaye Lyrics
- मैं तो दीवाना भोले का दीवाना लिरिक्स Me To Diwana Bhole Ka Diwana Lyrics