शमशान पर जिसका राज चले और काल

शमशान पर जिसका राज चले और काल है


शमशान पर जिसका राज चले, और काल है जिसके पांव तले,
जो रहती सदा प्यासी है, मृत्यु भी जिसकी दासी है।
वह यम लोक का वासी है, ऐसा भोला अविनाशी है,
उसे कहते हैं राजा भूतों का, वो बीच मसान में रहता है,
तन पर चिता की भस्म मले, और बम बम बम बम कहता है।
बम बम बम बम...

जो अक्सर मिले वीरानों में, वो सब उसके ही चेले हैं,
ना मतलब दुनियादारी से, वह रहते सदा अकेले हैं।
भर के चिलम, लगा सूटा, अपनी मस्ती में रहते हैं,
महाकाल का ध्यान धरें, और बस एक बात ही कहते हैं,
बम बम बम बम...

जीवन वही, मृत्यु वही, मरता वही, वही मारता,
रक्षक वही, भक्षक वही, वही सृजता, वही संहारता।
वही देव है, दानव वही, डुबोता वही, वही तारता,
नायक वही, खलनायक भी, बनाता और बिगाड़ता।
वरदान वही, शाप वही, आकाश वही, पाताल है,
जिससे न कोई बच सका, वह ऐसा मायाजाल है।
वो तेरा, मेरा, इसका, उसका, सारी सृष्टि का काल है,
वो महाकाल है...

काल शंभू, विकराल शंभू, इस सृष्टि का आधार शंभू,
अभिशाप शंभू, वरदान शंभू, हर समस्या का समाधान शंभू।
आकाश शंभू, पाताल शंभू, कण-कण में साक्षात शंभू,
हर काल का प्रवाह शंभू, हर युग का है गवाह शंभू।
हर कथा का स्वरूप शंभू, हर लीला का प्रारूप शंभू,
हर सत्य का विचार शंभू, हर-हर का है आधार शंभू।
आस शंभू, विश्वास शंभू, तू जप ले हर एक श्वास शंभू।

शंभू - शंभू, शंभू - शंभू
सीमित भी है, अनंत भी, वही शून्य है, वही असंख्य है,
पापी वही, वही संत है, वही आरंभ है, वही अंत है।
वही पाप है, वही पुण्य है, वही धर्म है, अधर्म है,
वही जीत है, वही हार है, वही कर्म और निष्कर्म है।
वो शांत भी है, अशांत भी, वही मौन है, वही प्रचंड है,
कोमल भी है, कठोर भी, वही क्षमा, वही दंड है।
वही दया है, वही क्रूरता, वही शोक है, वही हर्ष है,
दृष्टा भी वो, कर्ता भी वो, वही सरल और संघर्ष है।
शस्त्र भी वही, शास्त्र भी वही, वही ध्वनि है, वही नाद है,
कल भी वही, आज भी वही, पहले वही, वही बाद है।
वही सादगी, वही श्रृंगार है, वही प्रकाश, वही अंधकार है,
दृश्य भी वही, अदृश्य भी वही, आकार भी वही, निराकार है।


Bhooton Ka Raja | महाशिवरात्री Special भजन| उज्जैन महाकाल| Raju Uttam

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer & Ltricst - Raju Uttam
Music - Sourabh Koli
Video - Uttam Creations
Composer-Raju Uttam
Lable - Uttam Records
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post