आसमानों में है मेरा भी एक मकान
आसमानों में है मेरा भी एक मकान
उसमें रहेंगे हम जाकर, छोड़ेंगे जब ये जहाँ
मैं काहे घबराऊँ, मेरा भरोसा वही
उसने किया है वादा, वादा है सच्चा सही,
जगह बनाऊँ जाके, अपने पिता के यहाँ
आसमानों में है, मेरा भी एक मकान
लिखा गया मेमने की, पुस्तक में मेरा भी नाम
मुझ पापी पर हुआ था, उसके पूजन का ये काम
उसने बचाया है मुझको, वो है बड़ा मेहरबान,
आसमानों में है, मेरा भी एक मकान
झूठे जहाँ में तसल्ली, कभी नहीं पाओगे
यीशु के पास बोझ लाओ, तभी आराम पाओगे
उसके संग रहेंगे हम जाके, छोड़ेंगे जब ये जहाँ
आसमानों में है, मेरा भी एक मकान
उसमें रहेंगे हम जाकर, छोड़ेंगे जब ये जहाँ
मैं काहे घबराऊँ, मेरा भरोसा वही
उसने किया है वादा, वादा है सच्चा सही,
जगह बनाऊँ जाके, अपने पिता के यहाँ
आसमानों में है, मेरा भी एक मकान
लिखा गया मेमने की, पुस्तक में मेरा भी नाम
मुझ पापी पर हुआ था, उसके पूजन का ये काम
उसने बचाया है मुझको, वो है बड़ा मेहरबान,
आसमानों में है, मेरा भी एक मकान
झूठे जहाँ में तसल्ली, कभी नहीं पाओगे
यीशु के पास बोझ लाओ, तभी आराम पाओगे
उसके संग रहेंगे हम जाके, छोड़ेंगे जब ये जहाँ
आसमानों में है, मेरा भी एक मकान
Aasamaanon Mein Hai Mera Bhee Ek Makaan
Usamen Rahenge Ham Jaakar, Chhodenge Jab Ye Jahaan
You may also like...Usamen Rahenge Ham Jaakar, Chhodenge Jab Ye Jahaan
