फागण आया श्याम फागण की रुत ये निराली है संग खेल रहे है मुरारी है भक्तों देखो ये नज़रा जय श्री श्याम
फागण का नजारा, देखे खाटू वाला, यो फागण का दिवाना, लीले घोड़ा वाला, फागण आया श्याम।
वो खाटू के राजा, मन्दिर से बाहर आजा तू आजा, फागण के राजा, मन्दिर से बाहर आजा।
तेरे प्रेमी बाहर आंख धरे, हाथों में सबके गुलाल भरे, सिंहासन छोड़ दे कान्हा, जय श्री श्याम।
फागण का नजारा, देखे खाटू वाला,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
यो फागण का दिवाना, लीले घोड़ा वाला।
फागण का दिवाना है, तू खाटू नगरी वाला है, जो फागण में प्रेमी, निशान चढ़ाते है, बड़े खास है वो भक्तों, जिसे श्याम बुलाते है।
जो फागण में प्रेमी, निशान चढ़ाते है,
बडे़ खास है वो भक्तों, जिसे श्याम बुलाते है।
तू ही करता तू ही धरता, तू ही सब कुछ बाबा, फागण का नजारा, देखे खाटू वाला, यो फागण का दिवाना, लीले घोड़ा वाला।
फाल्गुन का त्योहार खाटू श्यामजी में बड़े हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाया जाता है। इस दौरान फाल्गुन मेला लगता है। यहां लाखों भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए लाते हैं। मंदिर में गुलाल अबीर उड़ाकर फाग उत्सव मनाया जाता है। हम भजन कीर्तन की धुनों पर झूमते हैं और रातभर भजन संध्या होती है। बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार और छप्पन भोग अर्पित किया जाता है। हम निशान यात्रा निकालकर अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं। खाटू नगरी भक्ति और उल्लास के रंग में रंगी रहती है। यहां हर ओर श्रद्धालुओं की आस्था की झलक दिखाई देती है। जय श्री श्याम।