बांके बिहारी मुझे देना सहारा कहीं छूट

बांके बिहारी मुझे देना सहारा कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा

 
बांके बिहारी मुझे देना सहारा Banke Bihari Mujhe Dena Sahara Lyrics

बांके बिहारी मुझे देना सहारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा

तेरे सिवा दिल में समाए ना कोई
लगन का यह दीपक भुजाये ना कोई
तू ही मेरी कस्ती तू ही है किनारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा
बांके बिहारी मुझे देना सहारा

तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया
इशारों से मुझको भूलती है दुनिया
देखो ना हरगिज मैं दुनिया का इशारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा
बांके बिहारी मुझे देना सहारा

तेरे नाम का गान गाता रहूं मैं
सुबह शाम तुझको रिझाता रहूं मैं
तेरा नाम मुझको है प्राणों से प्यारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा
बांके बिहारी मुझे देना सहारा

बड़ी भूल की जो मैं दुनिया में आया
मूल भी खोया और ब्याज भी खोया
दुनिया में मुझको ना भेजो ना दोबरा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा
बांके बिहारी मुझे देना सहारा

बांके बिहारी मुझे देना सहारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा


Ritu shri || Ritu panchal bhajan || बाके बिहारी मुझको देना सहारा पंचायती धर्मशाला एकादशी प्रोग्राम

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post