मेरी बीती उमरिया सारी
बुला लो वृन्दावन गिरधारी
बुला लो वृन्दावन गिरधारी
श्याम मेरी बीती उमरिया सारी
मोह ममता ने डाला घेरा
ना कोई सूझे रास्ता तेरा
दीन दयाल पकड़ लो बहियाँ
अब केवल आस तिहारी
बुला लो वृन्दावन गिरधारी
बसा लो वृन्दावन गिरधारी
करुणा करो मेरे नटनागर
जीवन की मेरे खाली गागर
अपनी दया का सागर भर दो
मैं आई शरण तिहारी
बुला लो वृन्दावन गिरधारी
बसा लो वृन्दावन गिरधारी
दीना नाथ ठाकुर ना देना
अपनी चरण कमल राज देना
युगों युगों से खोज रही हूँ
अब दर्शन दो गिरिधारी
बुला लो वृन्दावन गिरधारी
बसा लो वृन्दावन गिरधारी
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए
यहाँ खुशियां है कम और ज्यादा है गम
जहाँ देखूं वहीँ है भरम हीं भरम
मेरी महफ़िल में शम्मा जले ना जले
मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिए
मेरी चाहत की दुनियां बसे ना बसे
मेरे दिल में बसेरा तेरा चाहिए
चाँद तारे फलक पे दिखे ना दिखे
मुझको तेरा नजारा सदा चाहिए
मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल
हर कदम पे मुशीबत अब तू हीं संभाल
पैर मेरे थके हैं चले ना चले
मुझको तेरा इशारा सदा चाहिए
गर तेरी इनायत हो जाये
गर तेरा सहारा मिल जाये
दुनियां की कुछ परवाह नहीं
चाहे सबसे किनारा हो जाए
अब जाएँ श्री वृन्दावन में
ऐसी तो मेरी औकात नहीं
अरे राधा रानी कृपा करदे
फिर ऐसी तो कोई बात नहीं
बुला लो बुला लो
बुला लो वृन्दावन गिरधारी
बसा लो वृन्दावन गिरधारी
बुला लो वृन्दावन गिरधारी
बुला लो वृन्दावन गिरधारी
श्याम मेरी बीती उमरिया सारी
मोह ममता ने डाला घेरा
ना कोई सूझे रास्ता तेरा
दीन दयाल पकड़ लो बहियाँ
अब केवल आस तिहारी
बुला लो वृन्दावन गिरधारी
बसा लो वृन्दावन गिरधारी
करुणा करो मेरे नटनागर
जीवन की मेरे खाली गागर
अपनी दया का सागर भर दो
मैं आई शरण तिहारी
बुला लो वृन्दावन गिरधारी
बसा लो वृन्दावन गिरधारी
दीना नाथ ठाकुर ना देना
अपनी चरण कमल राज देना
युगों युगों से खोज रही हूँ
अब दर्शन दो गिरिधारी
बुला लो वृन्दावन गिरधारी
बसा लो वृन्दावन गिरधारी
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए
यहाँ खुशियां है कम और ज्यादा है गम
जहाँ देखूं वहीँ है भरम हीं भरम
मेरी महफ़िल में शम्मा जले ना जले
मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिए
मेरी चाहत की दुनियां बसे ना बसे
मेरे दिल में बसेरा तेरा चाहिए
चाँद तारे फलक पे दिखे ना दिखे
मुझको तेरा नजारा सदा चाहिए
मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल
हर कदम पे मुशीबत अब तू हीं संभाल
पैर मेरे थके हैं चले ना चले
मुझको तेरा इशारा सदा चाहिए
गर तेरी इनायत हो जाये
गर तेरा सहारा मिल जाये
दुनियां की कुछ परवाह नहीं
चाहे सबसे किनारा हो जाए
अब जाएँ श्री वृन्दावन में
ऐसी तो मेरी औकात नहीं
अरे राधा रानी कृपा करदे
फिर ऐसी तो कोई बात नहीं
बुला लो बुला लो
बुला लो वृन्दावन गिरधारी
बसा लो वृन्दावन गिरधारी
बुला लो वृन्दावन गिरधारी || Bula Lo Vrindavan Girdhari || Twinkle Sharma || Best Shyam Bhajan 2017
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- भरोसा ये हमारा पक्का है साथी ये सच्चा है लिरिक्स Bharosa Ye Hamara Pakka Hai Sathi Ye Saccha Hai Lyrics
- हार के हारों का एक हार बनाया है भजन लिरिक्स Har Ke Haro Ka Ek Har Banaya Hai Lyrics
- जुलम कर डारो सितम कर डारो कृष्णा भजन लिरिक्स Julam Kar Daro Sitam Kar Daro Lyrics
- श्याम के दर पे जब से हम जाने लगे लिरिक्स Shyam Ke Dar Par Jab Se Hum Jaane Lage Lyrics
- बुला लो वृन्दावन गिरधारी लिरिक्स हिंदी Bula Lo Vrindavan Girdhari Lyrics
- हार हार के हारों का एक हार बनाया है लिरिक्स Haro Ka Haar Lyrics