भजने आयें हैं पिताजी आत्मा सच्चाई

भजने आयें हैं पिताजी आत्मा सच्चाई से तुझको

भजने आयें हैं पिताजी आत्मा सच्चाई से तुझको लिरिक्स Bhajane Aaye Hain Pitaji Aatm Lyrics

भजने आयें हैं पिताजी
आत्म सच्चाई से तुझको
झुकते हैं प्रणाम करके
आयें हैं हम भजने भजने

देन पुत्र की है दीनी
सर्वदा भंडार से जो
हे पिता त्रियक स्वामी
आये है हम भजने भजने

पापियों का मित्र तू है
पाप को तू मिटाने आया
तू है सच्चा मुक्तिदाता
आये हैं हम भजने भजने

सत्य मार्ग जीवन तू ही है
पिता से हमको मिलाने आया
सिद्ध चरवाहा तू ही है
आये हैं हम भजने भजने

सिर तेरा है जैसे सोना
प्रेमभरी हैं आँखें तेरी
अपना प्रभु जान तुझको
आये हैं हम भजने भजने

जख्मी हाथ हैं कैसे सुंदर
तूने जय पाई है सब पर
अपना प्रभु जान तुझको
आये हैं हम भजने भजने

मण्डली का प्रधान तू है
और सिरे का पत्थर भी है
राजाओं का राजा तू है
आये हैं हम भजने भजने
 
You may also like
Next Post Previous Post