मैंने पुछा प्रभु से तू क्यूं करता लिरिक्स

मैंने पुछा प्रभु से तू क्यूं करता लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

मैंने पुछा प्रभु से तू क्यूं करता,
मुझसे इतना प्यार,
उसने कहा पुरे दिल से,
क्यूं की तू है मेरे,
हाथों की रचना,
मैंने पुछा प्रभु से,
तू क्यूं करता मुझसे,
इतना प्यार।

तेरी राहो पर चलते चलते,
कही बार मेरे कदम भटक गये।

फिर भी ना छोड़ा,
तुने हाथ मेरा,
तू क्यूं करता,
मुझसे इतना प्यार,
मैंने पुछा प्रभु से,
तू क्यू करता मुझसे,
इतना प्यार।

कही बार तुम्हें खुशी देनी चाही,
गम के अलावा कुछ ना दिया।

फिर भी ना छोड़ा तुने हाथ मेरा,
तू क्यू करता मुजसे इतना प्यार,
मैने पुछा प्रभु से,
तू क्यूं करता मुझसे इतना प्यार,
उसने कहा पुरे दिल से,
क्यूंकि तू है मेरे हाथों की रचना,
मैने पुछा प्रभु से,
तू क्यूं करता मुझसे इतना प्यार।


Maine puchha prabhu se Lyrics(Christian song)Sulakshana


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Next Post Previous Post