बोझ सबके गुनाह का उठाकर

बोझ सबके गुनाह का उठाकर

 
बोझ सबके गुनाह का उठाकर Bojh Sabke Gunah Ka Uthakar Lyrics

बोझ सबके गुनाह का,
बोझ सबके गुनाह का,
उठाकर वो लिये जा रहा है,
बोझ सबके गुनाह का,
उठाकर वो लिये जा रहा है।

क्या खता थी हमारे मसीह की,
जालिमो ने जो उनको सजा दी,
ठोक दी उसके हाथों में कीलें,
फिर भी येशु ने उनको दुआ दी,
बोझ सबके गुनाह का उठाकर।

ताज काँटों का सर पे पहनाया,
किस बेदर्दी से उसको सताया,
कैसे गिर जाता था येशु,
क्योंकी खून उसका बहाया,
बोझ सबके गुनाह का उठाकर।

सूली पे था मसीह बेसहारा,
उसकी पसली में जब भला मारा,
वो चली थी लहू की जो धारा,
है उसी में सभी का कफारा,
बोझ सबके गुनाह का उठाकर। 

बोझ सबके गुनाह का उठाकर

Bojh Sabake Gunaah Ka,
Bojh Sabake Gunaah Ka,
Uthaakar Vo Liye Ja Raha Hai,
Bojh Sabake Gunaah Ka,
Uthaakar Vo Liye Ja Raha Hai.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post