ए मेरे मन प्रभु की तू आराधना कर

ए मेरे मन प्रभु की तू आराधना कर

 
ए मेरे मन प्रभु की तू आराधना कर E Mere Man Prabhu Ki Tu Aaradhna Kar Lyrics

ए मेरे मन प्रभु की तू आराधना कर
क्यों की वो भला है

उपकार किये है तुझ पर
जब तुने नहीं जाना
फिर भी गले जगाया
क्योंकि येशु भला है

जब जा रहा अन्धकार से
हाथ पकड़ कर चलाया
ले आया उजियाले में
क्योंकि येशु भला है

विश्वास हीन था तू
विशवास तुझे दिलाया
अपना प्यार जताया
क्योंकि येशु भला है



ए मेरे मन, प्रभु की तू आराधना कर| Aye mere man, prabhu ki tu aradhna ker

Next Post Previous Post