एक बार तू मसीहा का दीवाना लिरिक्स Ek Baar Tu Masiha Ka Diwana Lyrics

एक बार तू मसीहा का दीवाना लिरिक्स Ek Baar Tu Masiha Ka Diwana Lyrics

 
एक बार तू मसीहा का दीवाना

एक बार तू मसीहा का, दीवाना बन के देख,
जल जा, उसी के प्यार में, दीवाना बन के देख।
एक बार तू मसीहा का, दीवाना बन के देख,

गर इश्क देखना है तो, सूली पे वार कर,
सच्चाई देखनी है तो, पसली पे कर नज़र,
कीलों से छेदे हाथ को नजराना बन के देख,
एक बार तू मसीहा का दीवाना बन के देख,
जल जा उसी के प्यार में परवाना बन के देख,
एक बार तू मसीहा का, दीवाना बन के देख।

जितनी पड़े मुसीबते, सर पे उठाए चल,
इल्जाम कोई लगाए तो, ढाए कोई सितम,
दीदार देखना है तो सब कुछ लुटा के चल,
एक बार तू मसीहा का परवाना बन के देख,
जल जा उसी के प्यार में दीवाना बन के देख। 


एक बार तू मसीहा का दीवाना बन के देख लिरिक्स Ek Baar Tu Masiha Ka Diwana Lyrics

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post