श्याम तेरी जो शरण में आये, इतनी मौज उड़ाये, दुनिया समझ ना पाये, मिट जाये सारी तकलीफें, हर दुखिया मुस्काए, तेरी शरण जो आये, श्याम तेरी शरण जो आये।
जिनके खाने के दाने भी, घर मुश्किल से आये, बारिश में टपके छत भी, ना चैन से वो सो पाये, श्याम कृपा से बनी हवेली नित नये, भोजन पाये तेरी शरण जो आये।
अरदास हुई हर पूरी, बस एक रही है अधूरी, कितने जन्मों तक तरसू, अब दे दर्शन कर पूरी,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
अब के जन्म जो हुई ये कृपा, युगों युगों गुण गाये, तेरी शरण जो आये श्याम।
तू ही देता है बाबा हारे को एक सहारा, भारी से भारी संकट भी तूने पल में टारा, तेरी दातारी का किस्सा गली गली गुंजाये, तेरी शरण जो आए श्याम।
सुनते हैं सबके ताने, तुझको पाने के खातिर,
मीरा का मोहन मुश्किल से ही, मिलता है आखिर, राजू रख विश्वास, श्याम खुद नैया तेरी चलाये, तेरी शरण जो आए।
श्याम बाबा की कृपा अपरंपार है। उनकी कृपा से धन, दौलत और संपत्ति की कोई कमी नहीं रहती। सच्चे मन से उनका स्मरण करने से हम कभी संकट में नहीं पड़ते हैं। भगवान श्याम सभी के सहारे हैं और हमारी हर इच्छा पूरी करते हैं। उनकी भक्ति से जीवन सुखमय और आनंदमय हो जाता है। जय श्री श्याम।
#सुन के आंसू आ जायेंगे #श्याम ने बदली जिन्दगी Shyam ne badli Jindagi -Rajendra Agrawal Dei
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।