सुर नर मुनि तुम्हे पूजे पूजे तुम्हे त्रिदेव तुमरी पूजा से बने मंगल काज सदैव गौरा के लाल शिव के दुलारे गणेश जी हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी रिद्धि भी है सिदधि भी है बुद्धि तुम्हारे पास दुनियाे हर विकारो की शुद्धि तुम्हारे पास मन से हर एक माया को मारे गणेश जी हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी महिमा ये तुम्हारी जानता संसार समूचा
ना अग्रणी न श्रेष्ठ है तुमसे कोई दूजा सारे जगत में सबसे हो न्यारे गणेश जी हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी तिरगुन गुनी आप है गणों के ईश तुम है ज्ञान के प्रदाता प्रभु गुण के ईश तुम हर ज्ञान निरंजन हमें तारे गणेश जी हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी
Ganesh Bhajan: Gaura Ke Laal Singer: Rahul Rana Album: Sai Ek Farishta Music Director: Chandan Jaiswal Lyricist: Niranjan Sen Video Director: Rajesh Pandey Artist: Rahul Rana Music Label: T-Series