हारे का तू है सहारा साँवरे
हारे का तू है सहारा साँवरे
हमने भी तुम को पुकारा साँवरे,
नहीं और सहा जाये, हम बोल कहाँ जाये
हारे का तू है सहारा साँवरे
हमें अपनी आँखों से
दूर नहीं करना
हम रो पड़ेंगे
मजबूर नहीं करना
अपनों के सताए है
तेरी शरण में आये हैं
हारे का तू है सहारा साँवरे
हम है कितने हारे
परछाई कह रही है
आँखों से दिल की
सच्चाई बह रही है
ये नीर जो बहता है
रो रो के कहता है
हारे का तू है सहारा साँवरे
चाहे मुझे कुछ भी
कहे ये जमाना
संजू कन्हैया से
नाता है पुराना
संतोष यही मन में
तुम हो मेरे जीवन में
हारे का तू है सहारा साँवरे
Haare Ka Tu Hai Sahara Saware bhajan-हारे का तू है सहारा साँवरे-Kanhaiya Mittal bhajan-Gola's Studio
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं