लिखने वाले ने लिख डाला
मिटा ना कोई पाया
बिगड़ी बनाने वाले बाबा तेरी शरण में आया
राजाओं के राज हो तुम
भीख माँगने वाले हैं हम
देने वाला ये ना सोचे
माँगने कौन है आया
बिगड़ी बनाने वाले बाबातेरी शरण में आया
किसकी लाऊँ बाबा सिफारिस
मेरी तुमसे यही है गुजारिस
तेरा दर अब आखिरी दर है
सोच के ये ही में आया
बिगड़ी बनाने वाले बाबातेरी शरण में आया
एक नजर जिस पर भी डाले
वक्त बदलते देर ना लागे
बनवारी मैं भटक भटक कर
सही जगह पर आया
बिगड़ी बनाने वाले बाबातेरी शरण में आया
"khatu shyam bhajan " लिखने वाले ने लिख डाला मिटा ना कोई पाया बिगड़ी बनाने वाले बाबा, तेरी शरण में
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं