मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स Mahihari Ka Bhesh Banaya
झोली कंधे धरी, उसमें चूड़ी भरी
गलियों में शोर मचाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा ने सुनी, ललिता से कही
मोहन को तुरन्त बुलाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
चूड़ी लाल नहीं पहनूँ, चूड़ी हरी नहीं पहनूँ
मुझे श्याम रंग है भाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे
राधा ने हाथ बढ़ाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा कहने लगी, तुम हो छलिया बड़े
धीरे से हाथ दबाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
गलियों में शोर मचाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा ने सुनी, ललिता से कही
मोहन को तुरन्त बुलाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
चूड़ी लाल नहीं पहनूँ, चूड़ी हरी नहीं पहनूँ
मुझे श्याम रंग है भाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे
राधा ने हाथ बढ़ाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा कहने लगी, तुम हो छलिया बड़े
धीरे से हाथ दबाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
श्याम चूड़ी बेचने आया || Shyam Chudi Bechne Aaya || Hindi Biggest Popular Krishna Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |