मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स Mahihari Ka Bhesh Banaya Lyrics
झोली कंधे धरी, उसमें चूड़ी भरी
गलियों में शोर मचाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा ने सुनी, ललिता से कही
मोहन को तुरन्त बुलाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
चूड़ी लाल नहीं पहनूँ, चूड़ी हरी नहीं पहनूँ
मुझे श्याम रंग है भाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे
राधा ने हाथ बढ़ाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा कहने लगी, तुम हो छलिया बड़े
धीरे से हाथ दबाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
गलियों में शोर मचाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा ने सुनी, ललिता से कही
मोहन को तुरन्त बुलाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
चूड़ी लाल नहीं पहनूँ, चूड़ी हरी नहीं पहनूँ
मुझे श्याम रंग है भाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे
राधा ने हाथ बढ़ाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा कहने लगी, तुम हो छलिया बड़े
धीरे से हाथ दबाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष श्याम चूड़ी बेचने आया
श्याम चूड़ी बेचने आया || Shyam Chudi Bechne Aaya || Hindi Biggest Popular Krishna Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- वन्दे गणपति विघ्नविनाशन हे लम्बोदर गजानना लिरिक्स Vande Ganpati Vighnavinashan Lyrics
- आयी जागे वाली रात रौनका लागिया ने लिरिक्स Aayi Jage Wali Raat Lyrics
- गाइये गणपति जगवन्दन लिरिक्स Gayiye Ganpati Jagvanda Lyrics
- जय गणेश जय गणेश लिरिक्स Jai Ganesh Jai Ganesh Jay Ganesh Deva Lyrics
- नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम लिरिक्स Nilanjana Samabhasam Lyrics
- जो भी गणपति को प्रथम मनाये लिरिक्स Jo Bhi Ganpati Ko Pratham Manaye Lyrics