हे पवित्र आत्मा शक्ति हमें देना
हे पवित्र आत्मा शक्ति हमें देना
तेरी वो सामर्थ हमको चाहिए
प्रभु तू ये जानता है
पहले युग के जैसे ही
आश्चर्यकर्म तू होने दे
पहले से भी अधिक शक्ति
आत्मा तू हमको दे
सँसार की अभिलाषा से भागें
और शैतान की शक्ति पर जय पाके
धीरज से तेरी सेवा करें,
अभिषेक तू करना हमें
Hey pavitra aatma - हे पवित्र आत्मा [hindi christain song]
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं