कान्हा की मुरलियाँ ये कान्हा की मुरलियाँ
जादू टोना कर गई रे कान्हा की मुरलियाँ
जब जब यमुना पे बाजे मुरलियाँ
मस्ती में छम छम नाची मुरलियाँ
लेहरो में मस्ती भर गई रे,कान्हा की मुरलियाँ
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
जादू टोना कर गई रे कान्हा की मुरलियाँ
जब जब मधुवन में बाजी मुरलियाँ
फूलो पे ऐसे मँडरावे तितलियाँ
भवरो को पागल कर गई रे कान्हा की मुरलियाँ
जादू टोना कर गई रे कान्हा की मुरलियाँ
जब जब पनघट पे बाजी मुरलियाँ
हो गई दीवानी सारी गुजारियाँ
सबको बे सुध कर गई रे कान्हा की मुरलियाँ
जादू टोना कर गई रे कान्हा की मुरलियाँ
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।