मोटे मोटे नैनन पे मै हो गयी बलिहारी

मोटे मोटे नैनन पे मै हो गयी बलिहारी

 
मोटे मोटे नैनन पे मै हो गयी बलिहारी लिरिक्स Mote Mote Nainan Pe Main Lyrics

पागल कर डारी
श्याम ने पागल कर डारी
नैनो से जय हो नैनो से
नैनो से जादू डाल श्याम ने

मोटे मोटे नैनन पे मै हो गयी बलिहारी
बन दीवानी छम छम नाचू
दे दे के तारी
मैं तू भूली जय हो मैं तू भूली
मैं तू भूली घर परिवार श्याम ने
पागल कर डारी

लट घुघराली कामर काली
मदन मुरारी की
मैं दिल हरी छवि निहारी
बांके बिहारी की
दिल ले गया जय हो
दिल ले गया नंदकुमार श्याम ने
पागल कर डारी

कोई कहे पगली कोई मस्तानी
कोई कहे बावरिया
लोक लाज तज ओढ़ श्याम
नाम की चादरिया
चाहे रुठे जय हो
चाहे रुठे सब संसार श्याम ने
पागल कर डारी

छवि देखत चंदा भी लजाए पूरनमासी का
छोटा सा अरमान ये
किशन ब्रजवासी का
तन तजू जय हो
तन तजू आपके द्वार श्याम ने
पागल कर डारी
 

मोटे मोटे नैनन पे मै हो गयी बलिहारी

You may also like...
Next Post Previous Post