राधा दे दे री तू मुरलियाँ मोरी कृष्णा भजन
मोर मुकटियाँ वाले कर ले
कितनी सीना चोरी
कान्हा न दूंगी मैं मुरलियाँ तोरी
बंसी बिन मैं आधा राधा
तोहे खबर सब कोई
राधा दे दे री तू मुरलियाँ मोरी
ल्या दू तेरी हरी हरी चूड़ी ल्या दू तेरी पायल
ऐसी कैसे मान मैं जाओ राधा न है पागल
तूने कितनी फोड़ी मटकियां
मैंने भी कर ली चोरी
कान्हा न दूंगी मैं मुरलियाँ तोरी
कसर काढ़ ल्यू सारी मोहन
तूने बहुत सताई
कैसे नाचेगी तू राधा
बंसी जो न बजाई
तान लगे बिन कैसे खिलेगी
तेरी पोरी पोरी
ओ राधा दे दे री तू मुरलियाँ मोरी
मेरे सांवरे सदा ही नाचू
मैं तो तेरी नचाई
मैं मोर तू मेरी मोरनी
जोड़ी खूब बनाई
हम से ही तो जुडी है राधे राज मेहर की टोली
राधा देदे री तू मुरलियाँ मोरी
कितनी सीना चोरी
कान्हा न दूंगी मैं मुरलियाँ तोरी
बंसी बिन मैं आधा राधा
तोहे खबर सब कोई
राधा दे दे री तू मुरलियाँ मोरी
ल्या दू तेरी हरी हरी चूड़ी ल्या दू तेरी पायल
ऐसी कैसे मान मैं जाओ राधा न है पागल
तूने कितनी फोड़ी मटकियां
मैंने भी कर ली चोरी
कान्हा न दूंगी मैं मुरलियाँ तोरी
कसर काढ़ ल्यू सारी मोहन
तूने बहुत सताई
कैसे नाचेगी तू राधा
बंसी जो न बजाई
तान लगे बिन कैसे खिलेगी
तेरी पोरी पोरी
ओ राधा दे दे री तू मुरलियाँ मोरी
मेरे सांवरे सदा ही नाचू
मैं तो तेरी नचाई
मैं मोर तू मेरी मोरनी
जोड़ी खूब बनाई
हम से ही तो जुडी है राधे राज मेहर की टोली
राधा देदे री तू मुरलियाँ मोरी
कान्हा की मुरलिया - ये भजन पूरे मथुरा में धूम मचा रहा है !! Shivani !! Surya Sufi & Soniya Raj
Title Song - Kanha Ki Muraliya
Album Name - Kanha Ki Muraliya
Artist - Shivani, Monty Rajasthani
Singer - Surya Sufi, Soniya Raj
Music - GRP Bros
Mix Master - Beat Rascal
Lyrics - Rajmehar
Album Name - Kanha Ki Muraliya
Artist - Shivani, Monty Rajasthani
Singer - Surya Sufi, Soniya Raj
Music - GRP Bros
Mix Master - Beat Rascal
Lyrics - Rajmehar
राधा की बात हो और कृष्ण का ज़िक्र न हो, भला यह कैसे संभव है। राधा कृष्ण को एक दूसरे के बिना अधूरा माना जाता है, तभी तो सभी भक्त कृष्ण को राधा कृष्ण के नाम से पुकारते हैं। यह दोनों नाम एक दूसरे के लिए ही बने हैं और इन्हें अलग नहीं किया जा सकता।
यह भजन भी देखिये
यह भजन भी देखिये
