मोर मुकटियाँ वाले कर ले
कितनी सीना चोरी
कान्हा न दूंगी मैं मुरलियाँ तोरी
बंसी बिन मैं आधा राधा
तोहे खबर सब कोई
राधा दे दे री तू मुरलियाँ मोरी
ल्या दू तेरी हरी हरी चूड़ी ल्या दू तेरी पायल
ऐसी कैसे मान मैं जाओ राधा न है पागल
तूने कितनी फोड़ी मटकियां
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मैंने भी कर ली चोरी
कान्हा न दूंगी मैं मुरलियाँ तोरी
कसर काढ़ ल्यू सारी मोहन
तूने बहुत सताई
कैसे नाचेगी तू राधा
बंसी जो न बजाई
तान लगे बिन कैसे खिलेगी
तेरी पोरी पोरी
ओ राधा दे दे री तू मुरलियाँ मोरी
मेरे सांवरे सदा ही नाचू
मैं तो तेरी नचाई
मैं मोर तू मेरी मोरनी
जोड़ी खूब बनाई
हम से ही तो जुडी है राधे राज मेहर की टोली
राधा देदे री तू मुरलियाँ मोरी
कान्हा की मुरलिया - ये भजन पूरे मथुरा में धूम मचा रहा है !! Shivani !! Surya Sufi & Soniya Ra Krishna Bhajan यह कृष्णा भजन भी अवश्य ही देखें.