कितना हसीन वादा ये, किया खुदावंद ने कितना हसीन वादा ये, किया खुदावंद ने जहाँ दो या तीन जमा हों,
मैं हूँ हाज़िर उनमें जहाँ दो या तीन जमा हों, मैं हूँ हाज़िर उनमें
तुझे अकेला ना छोड़ूँ मैं रूह अपनी भेजूँ तुझे अनाथ भी, ना छोड़ूँ एक मददगार भेजूँ
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
यीशु के सिवा ये, बात कही किसने, जहाँ दो या तीन जमा हों, मैं हूँ हाज़िर उनमें
दस्तक वो देता है चाहे हर दिल में आना भरता उसको रूह से अपनी जिसने उसे जाना
जिसका बने है माली वो कलियाँ लगे खिलने जहाँ दो या तीन जमा हों, मैं हूँ हाज़िर उनमें
कितना हसीन वादा ये, किया खुदावंद ने कितना हसीन वादा ये, किया खुदावंद ने जहाँ दो या तीन जमा हों, मैं हूँ हाज़िर उनमें जहाँ दो या तीन जमा हों, मैं हूँ हाज़िर उनमें
कितना हसीन वादा ये,; किया खुदावंद ने | Kitna Hasin wada | Jesus Song