कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
गंगाजल से इन्हें नहलाओ
सारे जमाने का इत्र लगाओ
फिर रंग बसंती चोला इन्हें पहनाओ
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
सांवले से चेहरे पे चंदन लगा के
माथे पे रोली का टीका लगा के
जरा आईना मेरे श्याम को दिखा दे
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कानों में कुण्डल वैजंती माला
दूल्हा लगे है नन्द जी का लाला
हम भक्तों को बाराती बना ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
नजर लगे ना नून राई वारो,
‘मारवाल-सोनी’ को लागे है प्यारो
फिर प्रेम कर के प्रेम से रिझाले
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
गंगाजल से इन्हें नहलाओ
सारे जमाने का इत्र लगाओ
फिर रंग बसंती चोला इन्हें पहनाओ
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
सांवले से चेहरे पे चंदन लगा के
माथे पे रोली का टीका लगा के
जरा आईना मेरे श्याम को दिखा दे
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कानों में कुण्डल वैजंती माला
दूल्हा लगे है नन्द जी का लाला
हम भक्तों को बाराती बना ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
नजर लगे ना नून राई वारो,
‘मारवाल-सोनी’ को लागे है प्यारो
फिर प्रेम कर के प्रेम से रिझाले
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा दे || Kanhaiya Mittal || Krishan Ji Bhajan || Bhardwaj Studio
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |