मेरे श्याम जी आएंगे जरा देर लगेगी
मेरे श्याम जी आएंगे
जरा देर लगेगी,
हम उन्हें रिजायेगे
जरा देर लगेगी
मेरे श्याम जी आएंगे
जरा देर लगेगी
मतलब की दुनिया तो
पल भर में जुड़ जाती
मुश्किल की घडी में ये
पर्दो में छिप जाती
पर्दो को उठाना है
जरा देर लगेगी
मेरे श्याम जी आएंगे
जरा देर लगेगी
पल भर की भगति से
मेरे श्याम नहीं मिलते
हम श्याम दीवाने है
युही नाम नहीं मिलते
पहचान बनानी है
ज़रा देर लगेगी
मेरे श्याम जी आएंगे
जरा देर लगेगी
पवन मन से मधुकर
जिस दिन तू ध्याएगा
फिर मोर छड़ी से वो
किस्मत चमकाएगा
नीले चढ़ के बाबा
फिर दौड़ा आएगा,
मेरे श्याम जी आएंगे
जरा देर लगेगी
Mere Shyam Ji Aayenge By Brij Sharma ( Madhukar )
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं