मिलकर हम सन्ना तेरी गाते Milkar Hum Sanna Teri Gate Lyrics
सारे जहान को बतातें जय जय हो तेरी महिमा हो तैरी प्रभु सबको हम यह सुनातें.....२ Verse 1
सारे जहां का सहारा ( सहारा ) डूबे हुओं का किनारा ( किनारा ) नैय्या मेरी डोले (डोले )
मौजों मै आए हिलोरे (हिलोरे ) ले चल किनारे ले जा हमको भी वही ले जा हम सबको पार लगा दे २ Verse 2
चारों तरफ है घटाए ( घटाए) घंघोर बादल छाए (छाए ) सुझे नहीं अब किनारा ( किनारा) तु ही हमारा सहारा ( सहारा ) ले चल किनारे ले जा हमको भी वही ले जा हम सबको पार लगा दे २
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
Verse 3
पापो मे जीवन हमारा ( हमारा ) कष्टो को झेल रहा है ( रहा है) कैसे बचेंगे हम सारे ( हम सारे ) पापी ये जीवन हमारे ( हमारे ) तू ही हमारा राजा तू ही हमारी आशा हम सबको पार लगा दे मिलकर हम सन्ना तेरी गाते, सारे जहाँ को सुनाते जय जय हो तेरी महिमा हो तेरी, प्रभु सबको हम ये गीत सुनाते
सारे जहाँ का सहारा, डूबे हुओं का किनारा नैया हमारी डोले, मौजों में खाये हिलोरे ले चल किनारे ले जा, बनकर तू माँझी ले जा हम सबको पार लगादे मिलकर हम सन्ना तेरी गाते, सारे जहाँ को सुनाते
चारों तरफ हैं घटायें, घनघोर बादल हैं छाये सूझे नहीं अब किनारा, तू ही हमारा सहारा ले चल किनारे ले जा, बनकर तू माँझी ले जा हम सबको पार लगादे मिलकर हम सन्ना तेरी गाते, सारे जहाँ को सुनाते
पापों में जीवन हमारा, कष्टों को झेल रहा है कैसे बचेंगे सारे, ये पापी जीवन हमारे तू ही हमारी आशा, तू ही हमारा राजा हम सबको पार लगा दे मिलकर हम सन्ना तेरी गाते, सारे जहाँ को सुनाते
मिलकर हम सन्ना तेरी गाते सारे जहॉ को सुनाते || Hindi Christians Songs