मेरे सर पे मोरछड़ी तू कब लहराएगा
बातों से अब काम साँवरे ना चल पायेगा,
मेरे सर पे मोरछड़ी तू कब लहराएगा,
तू मेरा मालिक मैं तेरा नौकर भूल नहीं पाऊंगा,
राजी राजी दे दे या मैं हक़ से ले जाऊंगा,
आज बता दे साँवरे कब तक बहलाएगा,
मेरे सर पे मोरछड़ी तू कब लहराएगा,
और किसी से अब ना माँगा जाएगा मुझसे,
मैंने तो बस इतना सीखा मांगना है तुझसे,
सिर पर रखदे हाथ मेरे तेरा क्या घाट जाएगा,
मेरे सर पे मोरछड़ी तू कब लहराएगा।
मेरे सर पे मोरछड़ी तू कब लहराएगा,
तू मेरा मालिक मैं तेरा नौकर भूल नहीं पाऊंगा,
राजी राजी दे दे या मैं हक़ से ले जाऊंगा,
आज बता दे साँवरे कब तक बहलाएगा,
मेरे सर पे मोरछड़ी तू कब लहराएगा,
और किसी से अब ना माँगा जाएगा मुझसे,
मैंने तो बस इतना सीखा मांगना है तुझसे,
सिर पर रखदे हाथ मेरे तेरा क्या घाट जाएगा,
मेरे सर पे मोरछड़ी तू कब लहराएगा।
