प्रेम से भाव से कन्हैया तोल देंगे हम

प्रेम से भाव से कन्हैया तोल देंगे हम

 
प्रेम से भाव से कन्हैया तोल देंगे हम लिरिक्स Prem Se Bhavo Se Kanhya Tol Denge Hum Lyrics

प्रेम से भाव से कन्हैया तोल देंगे हम
तेरे स्वागत में दरवाजा ये दिल का खो देंगे हम
बड़े ही चाव से हमने हमारा घर सजाया है
तेरे आने की खुशियों में तेरा कीर्तन कराया है
तेरे भजनों में मिश्री सी कन्हैया घोल देंगे हम
प्रेम से भाव से कन्हैया तोल देंगे हम

तेरी प्यारी सी चितवन को कन्हैया हम भी देखेंगे
तेरे इन पावन चरणों में लिपट कर हम भी देखेंगे
छुपी हैं दिल में जो बातें वो तुझ से बोल देंगे हम
प्रेम से भाव से कन्हैया तोल देंगे हम

तेरे इस हर्ष की आशा कन्हैया तोड़ न देना
बड़ी उम्मीद लाया हूँ वो वापस मोड़ न देना
तू आजा प्यार का तोहफा बड़ा अनमोल देंगे हम
प्रेम से भाव से कन्हैया तोल देंगे हम
तेरे स्वागत में दरवाजा ये दिल का खो देंगे हम

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post