छोटे से टूटे से इस घर में आये हैं साँवरे लिरिक्स Chhote Se Tute Se Lyrics

छोटे से टूटे से इस घर में आये हैं साँवरे लिरिक्स Chhote Se Tute Se Lyrics, Krishna Bhajan by Sapana Vishwakarma Ji

छोटे से टूटे से इस घर में आये हैं साँवरे,
छोटे से टूटे से इस घर में आये हैं साँवरे,
तुझको देख के नैन मेरे हुए हैं बावरे,
तुझको देख के नैन मेरे हुए हैं बावरे।

अपने हाथों भोग लगाऊं मैं तुझे,
रूखा सूखा जो है खिलाऊं मैं तुझे,
मेरे मन के मंदिर में तू है श्याम जी,
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हंसी।

सांवरिया कर दया सांवरिया,
सांवरिया कर दया सांवरिया।

पूजा जानू ना, साधना जानू ना,
कैसे तेरा सत्कार मैं करूं,
जी ये चाहे है, तुझको बिठा के आज,
अपने हाथों श्रृंगार मैं करूं,
देख तुझे सामने, होश खो सा जाए,
क्या करूं क्या नहीं, मन समझ ना पाय,
तू जो कहे मुझसे, करूं आज मैं वही,
सोच मुझे पागल, ये दुनिया है हंसी।

सांवरिया कर दया सांवरिया,
सांवरिया कर दया सांवरिया।

पायी कभी ना, मां की ममता,
जो थे अपने, मुख मोड़ वो चले,
मैंने तुझे ही अपना माना है,
टूट जाऊं, जो छोड़ तू चले,
मुझे तेरा प्यार, हर एक रूप में मिले,
जीवन की छांव और धूप में मिले,
तेरे सिवा मेरा कोई ओर है नही,
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हंसी।

सांवरिया कर दया सांवरिया,
सांवरिया कर दया सांवरिया।

छोटे से टूटे से इस घर में आये हैं साँवरे,
छोटे से टूटे से इस घर में आये हैं साँवरे,
तुझको देख के नैन मेरे हुए हैं बावरे,
तुझको देख के नैन मेरे हुए हैं बावरे।

अपने हाथों भोग लगाऊं मैं तुझे,
रूखा सूखा जो है खिलाऊं मैं तुझे,
मेरे मन के मंदिर में तू है श्याम जी,
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हंसी।

सांवरिया कर दया सांवरिया,
सांवरिया कर दया सांवरिया।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



छोटे से टूटे से घर में आये साँवरे ~ Chhote Se Tute Se Ghar Mein Aaye Saaware

+

एक टिप्पणी भेजें