लगाओ मिल कर के जयकारा खाटू

लगाओ मिल कर के जयकारा खाटू

 
लगाओ मिल कर के जयकारा खाटू लिरिक्स Lagao Mil Kar Ke Jaykara Lyrics

लगाओ मिल कर के जयकारा
खाटू से श्याम आएगा
बोलो श्याम धणी की जय बोलो
बोलो श्याम धणी की जय बोलो

जयकारा जो सुनेगा सिंहासन भी डोलेगा
खाटू से वो दौड़ेगा  लीले पे चढ़ के
करो स्वागत् की तैयारी खाटू से श्याम आयेगा

खाटू सा मेला होगा भगतों का रैला होगा
दरबार वो लगेगा सुनेगा बाबा
सुनाओ दिल का अफसाना खाटू से श्याम आयेगा

दर तेरे जो आयेगा भर झोली वो जायेगा
दर्शन भी वो पायेगा खुलेगी किस्मत
झुकाओ शीश दर पर तुम खाटू से श्याम आयेगा

भक्त भी नाचेंगे मस्ती में वो झूमेंगे 
बनवारी वो बोलेगा भक्तों के संग में
लगाओ मिलकर के जयकारा खाटू से श्याम आयेगा


Next Post Previous Post