ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा ओ कान्हा तेरे बिना आधी तेरी राधा एक ही दिल एक ही जान तेरा श्याम ही क्यों आधा ओ कान्हा तेरे बिना आधी तेरी राधा
ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा
मेरा ये रूप रंग तेरा हुआ तेरा ये प्रेम रंग मेरा हुआ धरती है तुम है में अम्बर बनूँगा लहरे बनी तू में सागर बनूँगा सीप हु में तुझसे बसी
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
फिर भी है प्रेम ज्यादा ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा ओ कान्हा तेरे बिना आधी तेरी राधा एक ही दिल एक ही जान तेरा श्याम ही क्यों आधा ओ कान्हा तेरे बिना आधी तेरी राधा ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा मेरा ये रंग तुझको पुकारे
नैना बार बार रास्ता निहारे साँसों में तेरी मैं ही हु देखोगे जो दिल में तो में ही मिलूंगा में तेरा मन तेरा किशन मेरा स्वर तूने ही साजा ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा ओ कान्हा तेरे बिना आधी तेरी राधा एक ही दिल एक ही जान तेरा श्याम ही क्यों आधा ओ कान्हा तेरे बिना आधी तेरी राधा ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा
राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा | Beautiful Radha Krishna Bhajan by Pankaj Shah & Rinky