शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा भजन

शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा भजन

(मुखड़ा)
शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम,
नज़रें भूले से मेरी,
उठे जिस तरफ,
कर लूँ दीदार तेरा हो,
इतना करम,
शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।

(अंतरा)
तू बुला ना बुला,
माँ मैं आता रहूँ,
सिलसिला उम्र भर ये,
निभाता रहूँ,
दूर चौखट से तेरी,
ना जाऊँ कहीं,
प्यास आँखों की,
अपनी बुझाता रहूँ,
शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।

मेरे अपनों ने मुझको,
ना कुछ भी दिया,
छीन ली हर ख़ुशी,
मुझको ठुकरा दिया,
आरज़ू है यही बस,
मेरे दिल की माँ,
तेरे चरणों में निकले,
माँ मेरा ये दम,
शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।

कर मेहर दास पर,
माँ तू इतनी दया,
अपने चरणों की,
सेवा में मुझको लगा,
तू है करुणामई,
तू है ममतामई,
नाम का तेरे,
गुणगान गाते हैं हम,
शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।

(पुनरावृत्ति)
शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम,
नज़रें भूले से मेरी,
उठे जिस तरफ,
कर लूँ दीदार तेरा हो,
इतना करम,
शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा,
अपनी रहमत का कर दे,
तू मुझ पे करम।।
 


फिल्मी धुन पर माता रानी का शानदार भजन SUR SANGAM MUSIC Navratra Bhajan 2022  भक्त माँ के चरणों में समर्पित होकर माँ से करुणा, रहमत और स्नेह की याचना करता है। अपने दुखों और संघर्षों को भूलकर, वह माँ की चौखट पर ही रहना चाहता है और उनकी सेवा में जीवन अर्पित करना चाहता है।
Next Post Previous Post