छीन ले हँसके सबका ये मन भजन
छीन ले हँसके सबका ये मन, सखी री मेरो राधा रमण। राधा रमण, प्यरो राधा रमण... मुखड़े को देख, कोटि चंदा लजाए, घुंघरैली लट पे घटाएँ बारी जाएं, घटाएँ बारी जाएं... यहाँ के जादू भरे दो नयन, सखी री मेरो राधा रमण। छीन ले हँसके सबका ये मन... फूलन की सोहे गले माला वैजयंती, कंवरिया कहे और पटिका बसंती, पटिका बसंती... याके पैंजनिया बाजे चलन, सखी री मेरो राधा रमण। छीन ले हँसके सबका ये मन... राधा ही हृदय में करे रमन बिहारी, दोऊ की एक छवि अति प्यारी, लगे अति प्यारी... राधा बिजली के साथ श्याम मगन, सखी री मेरो राधा रमण!
VIDEO
लवंगी मिरची तोडा बायांनो ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।